नरसिंहपुर भी जाना चाहिए शिवराज को :नरेंद्र सलूजा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा;
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें एक बार नरसिंहपुर भी जाना चाहिए।
सलूजा ने अपने ट्वीट में कहा कि चौहान शिवम मिश्रा के घर संवेदना व्यक्त करने गये, ठीक किया। इस मामले में सरकार ने न्यायिक जाँच के आदेश पहले ही दे दिये है।
शिवराज जी, आप शिवम मिश्रा के घर संवेदना व्यक्त करने गये ठीक किया।
सरकार ने न्यायिक जाँच के आदेश पहले ही दे दिये है।
लेकिन आपको नरसिंहपुर भी जाना चाहिये , जहाँ पर आपकी पार्टी के केंद्रीय मंत्री के पुत्र व भतीजे ने खुले आम गोलियाँ चलाकर लोगों की जान लेने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि अब चौहान को नरसिंहपुर भी जाना चाहिये , जहां उनकी पार्टी के केंद्रीय मंत्री के पुत्र व भतीजे ने खुलेआम गोलियाँ चलाकर लोगों की जान लेने का प्रयास किया।