इंदौर गौरव दिवस पर बोले शिवराज, सपनों को सिद्धि में बदलने वाला शहर है इंदौर

मुख्यमंत्री ने सोलर सिटी बनाये जाने के लिये नागरिकों को संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने कहा कि इंदौर में अहिल्या लोक भी बनाया जायेगा।;

Update: 2023-06-01 10:04 GMT
इंदौर: लोकमाता अहिल्या बाई का जन्मदिवस इंदौर में पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ गौरव दिवस के रूप में 31 मई को मनाया गया। गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य आतिथ्य के रूप में उपस्थित रहे। यह आयोजन स्थानीय नेहरू स्टेडियम मैदान में भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ ही अन्य कार्यक्रम भी हुए। सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान के सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां इंदौर गौरव दिवस का मुख्य आकर्षण रहीं। 
 
 
सीएम श‍िवराज ने कहा कि मप्र देश की धड़कन है, लेकिन मध्‍य प्रदेश का दिल है इंदौर। उन्‍होंने कहा कि गौरव दिवस कार्यक्रम को इंदौर में सही ढंग से मनाया है। इस शहर ने परंपराओं को आगे बढ़ाया है। शहर में नशे के कारोबार पर रोक लगे, बिगड़े युवाओं को राह पर लाएं। अपराधि‍यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इंदौर सोलर सिटी बने, इस दिशा में सभी मिलकर प्रयास करें। उन्होंने सोलर सिटी बनाये जाने के लिये नागरिकों को संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने कहा कि इंदौर में अहिल्या लोक भी बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दुष्टों का दमन एवं सज्जनों का उद्धार राजधर्म है।
 
 
बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान ने गानों की प्रस्तुति दी। सुनिधि ने सबसे पहले कमली कमली नी मैं कमली कमली गाना गाया। इसके बाद धूम 2 का गाना क्रेजी किया रे गाकर दर्शकों का दिल लूट लिया। जैसे ही सुनिधि ने फिल्म हनीमून ट्रेवल्स का गाना सजना जी वारी वारी जाउं जी मैं तो तू ही तो मेरा संसार है, गाना शुरू किया, वहां बैठे दर्शक झूम उठे। बैंड बाजा बारात का गाना मैं तो एवी एवीं लुट गया, अमिताभ और अभिषेक बच्चन के साथ की गई एलबम राइट हियर राइट नाऊ एलबम का गाना एक मैं और एक तू है, और हवा में जादू है गाकर भी दर्शकों का मनोरंजन किया।

 
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कैलाश विजयवर्गीय, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी तथा कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ अन्‍य नेता इस अवसर पर मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News