शिवराज वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां हमीदिया रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा पहुंचे, जहां वे आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए;

Update: 2022-12-26 16:58 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां हमीदिया रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा पहुंचे, जहां वे आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्री चौहान ने यहां अपने संबोधन में कहा कि सचमुच में आज का दिन असली वीर बाल दिवस है। इसलिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तय किया और मध्यप्रदेश में हमने भी तय किया कि 21 से लेकर 26 जनवरी तक हर साल वीर बाल दिवस मनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन से उन्होंने एक शहादत की कविता पढ़ी थी, छोटे साहबजादों की शहादत। उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। कभी भी डर और भय उनके चेहरे पर नहीं आया।

Full View

Tags:    

Similar News