शिवराज ने दी जेठमलानी को श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Update: 2019-09-08 12:02 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

 चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि श्री जेठमलानी के जाने से वकालत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजन को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ वकील श्री राम जेठमलानी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आपके जाने से वकालत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 8, 2019


पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी श्री जेठमलानी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि देश के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संविधानविज्ञ श्री जेठमलानी के निधन का समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे।

Full View

Tags:    

Similar News