शिवराज ने केसवानी के निधन पर शोक व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल निवासी वरिष्ठ पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मण दास केसवानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
By : एजेंसी
Update: 2020-05-20 15:25 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल निवासी वरिष्ठ पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मण दास केसवानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री चौहान ने दिवगंत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
स्व. केसवानी राष्ट्र की स्वतंत्रता के पूर्व से पत्रकारिता से जुड़े थे। देश विभाजन के बाद वे भोपाल आकर बसे। आपातकाल के दौरान भी वे कारावास में रहे।