अहमदाबाद हादसे पर शिवराज ने शोक जताया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के अहमदाबाद में एक कोविड अस्पताल में आग लगने से हुई लोगों की मौत पर दुख जताया है।;

Update: 2020-08-06 11:08 GMT

भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के अहमदाबाद में एक कोविड अस्पताल में आग लगने से हुई लोगों की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "गुजरात के अहमदाबाद के एक कोविड-19 अस्पताल में आग दुर्घटना में कई लोगों के असमय काल कवलित होने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ओम शांति!"

ज्ञात हो कि गुजरात के अहमदाबाद के नवरंगपुरा क्षेत्र के कोविड अस्पताल के आईसीयू में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत होने की खबर आ रही है।

Full View

Tags:    

Similar News