मप्र : रीवा अस्पताल में घायलों से मिले शिवराज

मध्यप्रदेश के सीधी बस हादसे के घायलों और उनके परिजनों से आज देर रात यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की और उनके बेहतर इलाज के निर्देश चिकित्सकों को दिए;

Update: 2023-02-25 05:57 GMT

रीवा। मध्यप्रदेश के सीधी बस हादसे के घायलों और उनके परिजनों से आज देर रात यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की और उनके बेहतर इलाज के निर्देश चिकित्सकों को दिए।

श्री चौहान सीधी जिले में घटनास्थल का दौरा करने के बाद सीधे रीवा स्थित संजय गांधी मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों को हिम्मत दी और कहा कि घायलों के बेहतर इलाज के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र शुक्ल और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बताया गया है कि रीवा अस्पताल में बस हादसे में घायल 33 लोगों को लाया गया था, जिनमें से चार को बचाया नहीं जा सका। शेष का इलाज चल रहा है। कुछ घायलों को सीधी जिला अस्पताल और सीधी जिले के चुरहट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में देर रात तक आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या आठ बतायी गयी, जबकि अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 12 हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News