शिवराज ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर नमन किया
शिवराज सिंह चौहान ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ पर नमन किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2022-12-23 11:07 GMT
भोपाल, 23 दिसंबर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ पर नमन किया है।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ पर कोटि-कोटि नमन करते हैं। किसानों के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित आपका जीवन, कृषकों के साथ भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सर्वदा प्रेरित करता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।