शिवराज ने पूछा, क्या यही है कांग्रेस का बदलाव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल हुए वीडियो पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस इसे ही बदलाव का वक्त कह रही है
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ के वायरल हुए वीडियो पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस इसे ही बदलाव का वक्त कह रही है।
वायरल वीडियो में श्री कमलनाथ ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर समुदाय विशेष के 90 फीसदी वोट नहीं पड़े तो पार्टी को नुकसान होने वाला है। आज इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में मामले की शिकायत की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि क्या इसी को बदलाव का वक़्त कहते हैं। क्या कांग्रेस को इस पर गुस्सा आता है कि कोई वर्ग विशेष आप को न चुन कर विकास को चुनता है। क्या मतदाताओं के विचार व चुनने के अधिकार पर आपराधिक अतिक्रमण करना सही है।
उन्होंने कहा कि इसका जवाब पूरा मध्यप्रदेश 28 नवंबर को भाजपा को वोट दे कर देगा।