शिवराज ने किया विदिशा के टाउनहॉल में सुषमा स्वराज की प्रतिमा की स्थापना का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र की सांसद रही सुषमा स्वराज की जयंती पर उन्हें नमन किया;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-14 15:05 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र की सांसद रही सुषमा स्वराज की जयंती पर उन्हें नमन किया और विदिशा के टाउनहॉल में उनकी प्रतिमा की स्थापना का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने निवास पर सभा कक्ष में स्वराज के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए कहा कि विदिशा के टाउनहॉल में सुषमा स्वराज की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
इस अवसर पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, विधायक कृष्णा गौर ने भी स्वराज को नमन किया।