शिवराज व राकेश आरक्षण मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रहे : ओझा
कांग्रेस की ओर आज जारी विज्ञप्ति में श्रीमती ओझा ने कहा कि भाजपा के आरक्षण विरोधी रवैये पर पर्दा डालने के लिए, श्री चौहान और श्री सिंह अपनी पार्टी की उस अक्षम्यता पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं;
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये आरक्षण खत्म करने के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
कांग्रेस की ओर आज जारी विज्ञप्ति में श्रीमती ओझा ने कहा कि भाजपा के आरक्षण विरोधी रवैये पर पर्दा डालने के लिए, श्री चौहान और श्री सिंह अपनी पार्टी की उस अक्षम्यता पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं, जिसकी दोषी उत्तराखंड सरकार है, जो आरक्षण खत्म करने व दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों का अधिकार छीनने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि वंचितों के आरक्षण को खत्म करने का भाजपाई षड्यंत्र बेनकाब हो चुका है। देश के संविधान की मूल भावना पर किए गए इस संघी-भाजपाई हमले का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण खत्म करने संबंधी भाजपा की उत्तराखंड सरकार की अपील ऐसे समय में आई है, जब केंद्र में भाजपा की ही सरकार है। भाजपा दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों सहित, देश की जनता को, इस मुद्दे पर बरगला नही सकती है। भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है। कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर भाजपा इस पर पर्दा नहीं डाल सकती।
श्रीमती ओझा ने कहा कि संघ और भाजपा की आरक्षण व संविधान विरोधी सोच को देश और प्रदेश की जनता भलीभांति जानती है। उन्होंने कहा कि श्री चौहान सिंह और श्री सिंह को चाहिए कि वह कांग्रेस पर दोषारोपण करने की बजाय दलित, आदिवासी व पिछड़ा विरोधी कदम के लिए अपनी पार्टी की गलती को स्वीकार कर समूचे देश से माफी मांगे।