शिवपुरी: 2 स्कूलों के 3 शिक्षकों को निलंबित किया 

 मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग की दो स्कूलों के तीन शिक्षकों को दुरुपयोग करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।;

Update: 2017-11-14 12:43 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग की दो स्कूलों के तीन शिक्षकों को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने, विद्यालय से अनुपस्थित रहने, शासकीय राशि का दुरुपयोग करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर तरुण राठी द्वारा निलंबित किए गए शिक्षकों में रामकिशन शासकीय विद्यालय पटनापुर एवं रामगोपाल तथा जाहर सिंह लोधी शासकीय विद्यालय दरगवा शामिल हैं।

बताया गया कि 2 दिन पूर्व जन शिक्षा केंद्र के डीपीसी शिरोमणि दुबे ने इन विद्यालयों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में इन शिक्षकों द्वारा अनियमितता किया जाना पाया गया था।

Tags:    

Similar News