शिवपुरी: मिट्टी धंसने से 3 मजदूर घायल
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में नाले से रेत निकालने गए तीन मजदूर मिट्टी धंसने से उसमें दबकर घायल हो गए।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-02 12:05 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में नाले से रेत निकालने गए तीन मजदूर मिट्टी धंसने से उसमें दबकर घायल हो गए। कोतवाली पुलिस सूत्रों ने बताया कि लोहरीकलां क्षेत्र में कल देर शाम कुंडा नाला पर रेत भरने गए तीन मजदूर मिट्टी धंसने से उस में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें वहां से निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी में तीनों घायलों के नाम शिशुपाल, मंगल एवं सिरदार बताए गए हैं। तीनों स्थानीय निवासी हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है, जहां उनकी हालत में सुधार बताया गया है।