बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर शिवपाल यादव ने किया दुःख प्रकट
समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर समाजवादी प्रगतिशील पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल यादव ने दुःख प्रकट किया है;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-28 01:00 GMT
लखनऊ। समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर समाजवादी प्रगतिशील पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल यादव ने दुःख प्रकट किया है।
श्री यादव ने आज रात यहां जारी शोक संदेश में कहा कि, वरिष्ठ समाजवादी नेता,राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से स्तब्ध और दुःखी हूं। यह समाजवादी आंदोलन और मेरी व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
गौरतलब है कि श्री वर्मा का आज देर शाम यहां मेंदाता अस्पताल में निधन हो गया था। वह करीब 79 वर्ष के थे।