उम्मीदवारों को हॉर्सट्रेडिंग से बचाने शिवकुमार का गोवा में डेरा

कर्नाटक कांग्रेस के नेता एवं पार्टी के संकटमोचक माने जाने वाले डी.के शिवकुमार गोवा उम्मीदवारों को खरीदफरोख्त से बचाने के लिए वहां डेरा डाले हुए हैं;

Update: 2022-03-10 09:38 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस के नेता एवं पार्टी के संकटमोचक माने जाने वाले डी.के शिवकुमार गोवा उम्मीदवारों को खरीदफरोख्त से बचाने के लिए वहां डेरा डाले हुए हैं।

पार्टी आलाकमान ने श्री शिवकुमार को अपने 37 उम्मीदवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है।

एग्जिट पोल के अनुसार गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की सीटें बहुमत के लिए जादुई संख्या से कम रह सकती है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन की आवश्यकता पड़ सकती है।

श्री शिवकुमार ने आठ मार्च को ही कांग्रेस उम्मीदवारों को मडगांव के एक रिसॉर्ट में भेज दिया है, ताकि वे त्रिशंकु विधानसभा होने पर खरीद-फरोख्त का शिकार न हों।
उन्होंने कहा कि अगर राज्य पार्टी बहुत का आंकड़ा छूने में विफल रहती है, तो सरकार बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी

(एमजीपी), आम आदमी पार्टी (आप) और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
श्री शिवकुमार 11 मार्च तक गोवा में रहेंगे । वहीं नयी सरकार बनने तक अपने प्रवास की अवधि बढ़ा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बहुमत के लिए 21 विधायकों की जरूरत है।

Full View

Tags:    

Similar News