संसद में मोदी सरकार का समर्थन करेगी शिवसेना
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगी शिवसेना;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-07-19 15:56 GMT
नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को संसद में चर्चा होनी है। यह अविश्वास प्रस्ताव मोदी सरकार के लिए चुनौती तो है लेकिन मोदी सरकार को राहत मिली है।
अटकलें लगाई जा रही थी महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार चला रही शिवसेना बीजेपी के खिलाफ वोट कर सकती है लेकिन आज शिवसेना ने यह साफ कर दिया कि वह अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगी।
शिवसेना लोकसभा में मोदी सरकार का साथ देगी और विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगी। शिवसेना की ओर से अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर शुक्रवार को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होने को कहा गया है। साथ ही सांसदों से यह भी कहा गया है कि वह सरकार के पक्ष में वोट दें।