अवैध कारोबार को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार को लेकर शिवसेना ने ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग किया है;

Update: 2021-09-06 09:59 GMT

कसडोल/बलौदाबाजार। क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार को लेकर शिवसेना ने ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई करने की मांग किया है। शिवसेना बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष संतोष यदु के आदेशानुसार कसडोल ब्लाक अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष सूर्य प्रताप साहू के नेतृत्व में क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिवसेना द्वारा थाना प्रभारी कसडोल को सौंपा ज्ञापन। जिसमें कसडोल ब्लाक प्रभारी जिला सचिव मुकेश साहू ने बताया कि कसडोल नगर व साथ ही आस पास ग्रामीण क्षेत्र मे भी बेधडक़ अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है जिसमें आये दिन विवाद व अन्य घटना घटित होते हैं और आज नव युवा पीढ़ी समाज में बुरा प्रभाव पढ रहा है। जिसे देखते हुए अवैध शराब बिक्री को तत्काल बंद की जाए। 

इस दौरान मुख्य रूप से जिला कार्यकरणीय सदस्य लक्ष्मी कांत पाठक, कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू, कसडोल ब्लॉक महासचिव लक्ष्मीनारायण जायसवाल, कसडोल ब्लॉक सचिव तरुण वर्मा, ब्लॉक कार्यकरणीय सदस्य अमृत लाल साहू, नगर अध्यक्ष सूर्य प्रताप साहू नगर महासचिव प्रतिक राव, नगर उपाध्यक्ष राहुल यादव, शैलेंद्र साहू, नगर सचिव राकेश बंजारे, टिकेश्वर दास, मोनू दास, शिवा राव, मीडिया प्रभारी राज दास, नगर कार्यकारणी किशन दास, मोनू राव वा शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News