शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की बैठक मुंबई में 4 बजे
शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-22 18:44 GMT
मुंबई। शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे और उसके बाद वे सरकार गठन का दावा पेश करने राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी से मिलने जाएंगे।
राकांपा के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "तीनों पार्टियों के नेताओं की बैठक आज शाम चार बजे बुलाई गई है।"
सूत्र ने कहा, "बैठक के बाद हम राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आज शाम या कल सुबह राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।"