अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ शिवसेना का घेराव कल
विद्युत विभाग द्वारा मनमाने ढंग से की जा रही विद्युत कटौती एवं अनाप शनाप सौंपे जा रहे विद्युत बिलों के विरूद्ध शिवसेना द्वारा आंदोलन कर बिजली विभाग सकरी का घेराव 27 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से किया;
तखतपुर। विद्युत विभाग द्वारा मनमाने ढंग से की जा रही विद्युत कटौती एवं अनाप शनाप सौंपे जा रहे विद्युत बिलों के विरूद्ध शिवसेना द्वारा आंदोलन कर बिजली विभाग सकरी का घेराव 27 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। जानकारी देते हुए शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रभू वस्त्रकार ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के द्वारा सकरी से आम हितग्राहियों को काफी परेशा किया जा रहा है यहां से बिना मीटर रीडिंग किए अनाप शनाप बिल भेजा जाता है और बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों लाईट बंद कर दी जाती है।
बिजली विभाग को फोन करने पर उनके द्वारा फोन नही उठाया जाता है शिवसेना के द्वारा तहसीलदार सकी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें व्यवस्था सुधार और उचित कार्यवाही ना होने पर 27 अक्टूबर को आंदोलन कर बिजली विभाग की प्रात: 11 बजे घेराव की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रभु वस्त्रकार, ब्लाक प्रमुख अरूण वस्त्रकार, जमुना कश्यप, रामचरण मरावी, फू लचंद साहू, कृष्ण कुमार यादव, उमेश साहू आदि उपस्थित थे। मनोज कौशिक, दुर्गा साहू, छोटे लाल, दिलीप, बलराम कौशिक, कृष्ण कुमार श्रीवास, मदन वस्त्रकार, गुमान रजक, अशोकदास सहित अन्य उपस्थित थे।