शिवसेना का मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार, बीजेपी को बताया बहुत बड़ी तिकड़मबाज़ पार्टी

इन दिनों हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज़ हैं। बीजेपी हो या कांग्रेस, तमाम दल अपनी - अपनी रणनीति बनाकर सत्ता पर काबिज़ होने की जुगत में लगे हैं।;

Update: 2017-10-14 14:20 GMT

नई दिल्ली। इन दिनों हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज़ हैं। बीजेपी हो या कांग्रेस, तमाम दल अपनी - अपनी रणनीति बनाकर सत्ता पर काबिज़ होने की जुगत में लगे हैं। लेकिन अक्सर आरोप लगते रहते हैं कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है।अभी तक विपक्षी दल ऐसा बोलते थे, लेकिन अब बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने ही बीजेपी के चुनाव जीतने के तरीकों ज़ोरदार हमला बोला है।

शिवसेना अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ती..और इस चुनावी मौसम में बीजेपी की रणनीति को लेकर शिवसेना ने मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।

शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लिखा है कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।

शिवसेना ने लिखा कि बीजेपी बहुत बड़ी तिकड़मबाज़ पार्टी है, वैसे तो पीएम मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी चुनावों में ही सबसे बड़ा भ्रष्टाचार करती है। सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दल के नेताओं पर डोरे डालकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करती है। बीजेपी सिर्फ गमछा बदल कर जीत का जलसा मनाती है। अपनी जीत के लिए विपक्षी दल को तोड़ना लोकतंत्र के खिलाफ है।

आपको बता दें कि नांदेड़ महानगर पालिका चुनाव से पहले भी कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना के कुल 15 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए, जिसे लेकर शिवसेना काफी खफा थी। हालांकि इन चुनावों में बीजेपी और इसमें शामिल होने वाले ज्यादातर पार्षद हार गए थे। बीजेपी की करारी हार पर शिवसेना ने बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला था।  

Full View

Tags:    

Similar News