वीपी हाउस से भगवा मार्च निकालकर दिल्ली शिवसेना ने मनाया शौर्य दिवस

बाबरी ढांचे के विध्वंस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सैकड़ों शिवसैनिकों ने बुधवार को शिवसेना कार्यालय विटठल भाई पटेल हाउस से भगवा मार्च निकाला;

Update: 2017-12-07 00:44 GMT

नई दिल्ली। बाबरी ढांचे के विध्वंस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सैकड़ों शिवसैनिकों ने बुधवार को शिवसेना कार्यालय विटठल भाई पटेल हाउस से भगवा मार्च निकाला। शिवसेना दिल्ली प्रदेश प्रमुख नीरज सेठी के मुताबिक आज सैकड़ों शिवसैनिकों और आम जनता ने हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ शौर्य दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर सत्ता में आई भाजपा के लिए अब यह मौका है कि पीएम मोदी राम मन्दिर का निर्माण कराएं।

शिवसेना प्रदेश प्रमुख नीरज सेठी ने कहा कि यह देश बाबर का नहीं बल्कि राम का देश है और रहेगा। आज जबकि देश मुगलों और नादिरशाहों के चंगुल में नहीं है फिर भी केन्द्र व राज्यों की सरकारें हिन्दू धर्म की धरोहरों के पुनर्निर्माण की ओर से आंखें मूंदे बैठी हैं। अब देश प्रधानमंत्री से राम मन्दिर का निर्माण चाहता है। उन्होंने बाबरी मस्जिद ढ़हाने वाले कार्यकर्ताओं के बलिदान को व्यर्थ न जाने देने की अपील भी की। इस अवसर पर केशव उपाध्याय, पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा, सिया राम राजोरा, अशोक कपिल, सुमित जैन, जय  शंकर भा, चेतन शर्मा, नीलम गुलाटी, हरीचंद कदम, राकेश जोशी, विक्रांत कपूर सहित सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News