शिवकुमार पूछताछ के लिए आयकर कार्यालय पहुंचे
कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार, उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों के यहां आयकर विभाग के छापों के तीन दिन बाद पूछताछ के लिए नोटिस जारी
By : एजेंसी
Update: 2017-08-07 17:09 GMT
बेंगलुरु। कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार, उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों के यहां आयकर विभाग के छापों के तीन दिन बाद पूछताछ के लिए नोटिस जारी किये जाने पर शिवकुमार आज यहां आयकर कार्यालय पहुंचे।
शिवकुमार के साथ उनके भाई एवं लोकसभा सदस्य डी के सुरेश, निजी भविष्यवेत्ता द्वारकानाथ, नजदीकी रिश्तेदार एवं विधान परिषद सदस्य रवि और कुछ अन्य संबंधित लोग आयकर कार्यालय पहुंचे।
आयकर अधिकारियों ने मंत्री, उनके नजदीकी रिश्तेदारों तथा अन्य सहयोगियों के 60 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे थे। अधिकारियों ने पूछताछ के संबंध में उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कल नोटिस जारी किया था। सूत्रों के मुताबिक आयकर अधिकारियों ने छापे में करीब 300 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति और निवेश संबंधी दस्तावेज बरामद किये हैं।