शिंजो आबे ट्रंप के साथ दो दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे

 जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मंगलवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए;

Update: 2018-04-17 12:44 GMT

टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मंगलवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए। वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दो दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

सिन्हुआ के मुताबिक, आबे ने कहा कि उन्हें अमेरिकन लीडर्स फ्लोरिडा रिजॉर्ट में ट्रंप के साथ अपनी छठी बैठक के दौरान जापान और अमेरिका के बीच के संबंधों के मजबूत होने की उम्मीद है। 

आबे ने कहा, "हम जापान और अमेरिका के बीच सहयोग को और मजबूत करेंगे और इस सम्मेलन के जरिए दोनों देशों के बीच के मजबूत बंधन को दर्शाएंगे।"

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, आबे कोरियाई प्रायद्वीप से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वह बहुपक्षीय मुक्त व्यापार के महत्व पर भी चर्चा कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News