शिंजो आबे ने अमेरिका के दबाव में ईरान का दौरा रद्द किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के खिलाफ कड़ा रूख अपनाए जाने के बाद जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपना आगामी ईरानी दौरा रद्द कर दिया है;

Update: 2018-07-05 00:13 GMT

टाेक्यो। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के खिलाफ कड़ा रूख अपनाए जाने के बाद जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपना आगामी ईरानी दौरा रद्द कर दिया है। संवाद समिति क्योदो ने बुधवार को यह जानकारी दी।

संवाद समिति ने बताया कि पश्चिम एशिया का श्री अाबे का यह दौरा 11 जुलाई से शुरू हो रहा था और अगर वह ईरान की यात्रा पर जाते तो किसी जापानी प्रधानमंत्री की पिछले 40 वर्षों में यह पहली यात्रा होती।

क्योदो ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि जापान ने इस मामले में ईरान को अवगत करा दिया है कि श्री आबे तेहरान में राष्ट्रपति हसन रोहानी के साथ होने वाली बातचीत में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। दोनों नेताओं के बीच बातचीत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता मोतोसादा मोतानो ने बताया कि श्री आबे की विदेश यात्रा के बारे में अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने ईरान और अन्य महाशक्तियों के बीच 2015 में हुए समझौते से खुद को इस वर्ष मई में अलग कर लिया था और इसके बाद वह ईरान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग करने के प्रयास में जुट गया है। इसी के चलते अमेरिका ने जापान और अन्य सहयोगियों से आग्रह किया है कि वे ईरान से चार नवंबर तक कच्चे तेल की खरीद को पूरी तरह समाप्त कर लें।

Full View

Tags:    

Similar News