महाराष्ट्र में शिंदे सरकार की विदाई तय, 'लाडला भाई योजना' पर बरसे उद्धव गुट के प्रवक्ता

विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एकनाथ शिंदे सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है

Update: 2024-07-17 23:57 GMT

मुंबई। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में एकनाथ शिंदे सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। प्रदेश सरकार की ओर से लाडली बहना योजना की तर्ज पर बेरोजगार युवकों के लिए 'लाडला भाई योजना' शुरू करने की घोषणा की गई है।

इस घोषणा तुरंत बाद उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना पार्टी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने इस योजना की कड़े शब्दों में लानत-मलामत की। उन्होंने कहा, “जिस दिन से लोकसभा चुनावों के नतीजे आए हैं और महायुति गठबंधन को 48 में से सिर्फ 17 सीटें मिली हैं, उसी दिन से महायुति सरकार बेचैन है। पहले लाडली बहना योजना लाती है जिसमें हर बहन को 1500 रुपये मिलेंगे और आज आनन-फानन में लाडला भाई योजना लाए हैं, जिसमें यदि आप बारहवीं पास हैं तो 6000 रुपए, आप डिप्लोमा होल्डर हैं तो 8000 रुपए और आप ग्रजुएट हैं तो 10000 रुपए आपको महीने में मिलेंगे।“

उन्होंने आगे कहा, “ इस बेचैनी और विचलित होने का कारण मैं समझ सकता हूं। आपको पता चल चुका है कि महाविकास अघाडी हर सर्वे में आगे है, हर रुझान में आगे चल रही है। पूर्ण बहुमत की सरकार आने वाली है, इसलिए आप डैमेज कंट्रोल में लग गए। आप सोच रहे हैं कि कौन से ऐसे लोक लुभावने वादों का पिटारा खोल दिया जाए कि लोग दिल खोल कर हमें मतदान करें। महायुति को मतदान करें, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है।“

वह आगे कहते हैं, “ये जो महाराष्ट्र का लाडला भाई है वह आपको बहुत अच्छी तरह से जानता है। वह देख रहा है कि किसी नौकरी में यदि पांच लोगों की जरूरत है तो पांच हजार लोग जमा हो जा रहे हैं। आपके कुकर्मों की वजह से, आपके झूठे वादों की वजह से। कितनी भी योजनाएं आप ला दो, कितने भी वादे आप कर दो तीन महीने बाद आपकी विदाई तय है। गाजे-बाजे के साथ आपकी विदाई होगी और महाविकास अघाड़ी वो सारे वादे पूरे करेगी जो नौजवान चाहता है, आप तो केवल जुमलेबाजी कर रहे हो।“

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना के तहत 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को 6000 रुपए महीना देगी। इसके अलावा डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपए और ग्रेजुएट को 10,000 रुपए महीना देने का ऐलान किया है।

Full View

Tags:    

Similar News