शिमला : माकपा ने बस किराये में वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन
माकपा ने बस किराया वृद्धि के खिलाफ, यहां विक्ट्री टनल पर धरना-प्रदर्शन किया;
शिमला। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बस किराया वृद्धि के खिलाफ आज यहां विक्ट्री टनल पर धरना-प्रदर्शन किया और एक घंटे तक चक्का जाम किया।
माकपा की शिमला शहरी कमेटी ने यह प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार किराया वृद्धि को तुरंत वापिस लेने की मांग की गई।
प्रदर्शनकारियों को पार्टी शहरी सचिव बलबीर पराशर और जिला सचिवालय सदस्य फालमा चौहान आदि ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि न्यूनतम बस किराया तीन रुपये से बढ़ाकर छह रुपये किया गया था जो सौ फीसदी वृद्धि थी और बाद में जनदबाव में एक रुपये की कटौती की गई यानी न्यूनतम किराया पांच रुपये किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क परिवहन के अतिरिक्त कोई भी अन्य परिवहन की व्यवस्था नहीं है और प्रदेश में जनता आज भी बस से ही सफर करती हैं तथा पहले ही महंगाई की मार झेल रही हैं।
उन्होंने कहा कि बस किराये में वृद्धि से जनता का हर वर्ग किसान, मजदूर, कर्मचारी, छात्र, महिला सभी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
वृद्धि के बाद आज साधारण बस का किराया 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया है जो कि अन्य राज्यों की तुलना में कहीं अधिक है।
माकपा नेताओं ने कहा कि चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता से वायदा किया था कि अगर प्रदेश में उसकी सरकार बनेगी तो जनता को कमरतोड़ महंगाई से राहत दी जाएगी परंतु सरकार बनते ही जनता पर पानी, बिजली की दरों में वृद्धि, बस किराए में वृद्धि कर अर्थिक बोझ लादने का कार्य किया जा रहा है जोकि स्पष्ट तौर से जनता से धोखा है।
नेताओं ने चेतावनी दी कि बस किराया वृद्धि को तुरंत वापिस नहीं लिया गया तो माकपा जनता को लामबंद कर इस किराया वृद्धि के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करेगी।