ट्विटर पर 'एडल्ट' वीडियो शेयर कर सुर्खियों में आईं शिल्पा शिंदे
हिना खान को मात देकर 'Bigg Boss 11' की विनर बनीं शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं;
नई दिल्ली। हिना खान को मात देकर 'Bigg Boss 11' की विनर बनीं शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार उनके चर्चा में आने का कारण कोई आनेवाला प्रोजेक्ट नहीं बल्कि एक 'एडल्ट' वीडियो है जो उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके बाद से फैंस उन पर भड़क गए हैं। फैंस के साथ-साथ हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने भी शिंदे के इस ट्वीट पर आपत्ति जताई है।
Sad..anyone’s fans or regular trolls may get away by saying anything on SM but as a public figure we get a power to be able to reach to millions with just one tweet and at least we should be very careful n responsible. Specially in these times, real life is not a reality show ! https://t.co/T4mro52L5t
दरअसल शिल्पा शिंदे ने एक पॉर्न क्लिप का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। जिसके बाद चारों तरफ अनकी आलोचना की जा रही है।
Plz see this u will get to know जिन्हें कोई काम धंधा नहीं है वह लोगों की जिंदगी इस तरह से बर्बाद करने की कोशिश करते हैं।👇🏼🙏🏻https://t.co/vEk8FUdWWI
यह है वह original लड़की ka VIDEO जो शिल्पा शिंदे का MMS leak हुआ है ऐसा बोला जा रहा है।
आपको बता दें कि शिल्पा ने पॉर्न क्लिप का लिंक अपनी ओर से सफाई देते हुए शेयर की है। उन्होने ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए कुछ अफवाहों पर सफाई देते हुए इस लिंक को साझा किया। शिल्पा ने आरोप लगाया था कि पूर्व टीवी शो के मेकर्स ने उन्हें बदनाम करने के लिए एक एमएमएस वायरल किया है, जो असल में एक पॉर्न वीडियो है। दुखद लेकिन दिलचस्प बात ये है कि शिल्पा ने अब अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए उस पॉर्न वीडियो का लिंक ही ट्वीट कर दिया।