राइटर के किरदार से कमबैक करेंगी शिल्‍पा शेट्टी

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी राइटर के किरदार से कमबैक करने जा रही हैं;

Update: 2019-07-19 16:00 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी राइटर के किरदार से कमबैक करने जा रही हैं।

शिल्पा काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। बॉलीवुड निर्देशक अजीज मिर्जा के बेटे हारून निर्देशन में अपना डेब्‍यू करने जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले चर्चा हो रही थी कि दिलजीत दोसांझ ने यामी गौतम के साथ एक कॉमेडी फिल्‍म साइन की है। उस वक्‍त निर्माता रमेश तौरानी बताया था कि फिल्‍म में एक और ऐक्‍ट्रेस अहम किरदार में दिखेगी।

अब कहा जा रहा है कि इस अनाम फिल्‍म के लिए मेकर्स ने शिल्‍पा को चुना है। कहा जा रहा है कि शिल्‍पा इस फिल्‍म में राइटर का रोल अदा कर रही हैं। लंदन और ग्रीस में एक महीने की छुट्टी मनाने के बाद वह अगस्‍त के पहले हफ्ते में मुंबई लौट आएंगी और फिर तुरंत फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगी। शिल्‍पा इसे लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं।' 

Full View

Tags:    

Similar News