बर्थडे पर शिल्पा शेट्टी को मिला कभी न भूल पाने वाला सरप्राइज

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मंगलवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं;

Update: 2021-06-08 13:33 GMT

मुंबई। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा मंगलवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्हें उस वक्त हैरानी हुई, जब डांस रिएलिटी शो 'सुपर डांसर : चैप्टर 4' के कास्ट और क्रू ने मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया।

शिल्पा इस शो में जज हैं। शिल्पा ने बताया, "सेट पर सभी के इस प्यार को देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सुपर डांसर मेरी एक्सटेंडेड फैमिली है और हमारे बीच एक अनदेखा सा बंधन है, जो हमें एक—दूसरे से जोड़कर रखता है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं पूरी टीम के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सकी।"

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इस शो पर अपने अनुभव के बारे में वह आगे कहती हैं, यही छोटे—छोटे पल हमारी जिंदगी को खास बनाती है और मैं हर दिन इनके प्रति आभार जताती हूं।

Tags:    

Similar News