शिक्षामित्रों ने अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यसभा सांसद दिया ज्ञापन

जिले के शिक्षामित्रों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सुरेंद्र सिंह नागर राज्यसभा सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा;

Update: 2023-06-19 07:59 GMT

ग्रेटर नोएडा। जिले के शिक्षामित्रों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सुरेंद्र सिंह नागर राज्यसभा सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष जगबीर भाटी ने बताया कि प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक व जिलाध्यक्ष को शिक्षामित्र अपनी मांग पत्र सौंप रहे हैं।

इसी कड़ी में रविवार को राज्य सभा सांसद को अपना मांग पत्र सौंपा है। शिक्षामित्रों की मांग है कि 40,000 मानदेय निर्धारित किया जाए तथा महिला शिक्षा मित्रों को उनकी ससुराल के निकट विद्यालय में स्थानांतरित एवं पुरष शिक्षा मित्रों को मूल विद्यालय वापसी के लिए एक अवसर प्रदान किया जाए। शिक्षामित्रों को शिक्षकों की भांति मेडिकल अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए।

महिला शिक्षा मित्रों को महिला शिक्षकों की भांति बाल्यकाल देखभाल अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। शिक्षामित्रों को मिलने वाले आकस्मिक अवकाश को बढ़ाकर शिक्षकों की भांति 14 अवकाश प्रदान किए जाएं। इन्हीं मांगों को लेकर शिक्षामित्रों ने अपना ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने वाले शिक्षामित्रों में राजीव शर्मा, डॉ, रवि करण, सुनील भाटी, नरेश खारी, सनोज कुमार बालकिशन शर्मा, संदीप चैधरी, कालूराम, करण सिंह, उमर वेग, राजेश नागर, ज्ञानदेर, जितेंद्र कुमार, डालचंद,अशोक कुमार, रामकिशोर , नरेंद्र, शशिकांत सहित कई शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News