शिखर धवन का निडर होकर खेलना हमारी मदद कर रहा है : श्रेयस अय्यर

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आज यहां पांच विकेट से अहम जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का निडर होकर क्रिकेट खेलना उनकी टीम की काफी मदद कर;

Update: 2019-04-21 13:04 GMT

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आज यहां पांच विकेट से अहम जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का निडर होकर क्रिकेट खेलना उनकी टीम की काफी मदद कर रहा है।

धवन (56) और अय्यर (नाबाद 58) की बेहतरीन पारी के दम पर दिल्ली ने फिरोज शाह कोटला मैदान में हुए मुकाबले में पंजाब को हराया। 

मैच के बाद अय्यर ने कहा, "धवन ने हमें बेहतरीन शुरुआत दिलाई और इससे आने वाले बल्लेबाजों के लिए स्थिति आसान हो गई। हम चाहते हैं कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज निडर होकर क्रिकेट खेलें और ऐसा ही हुआ। धवन इस सीजन की शुरुआत से निडर होकर खेल रहे हैं और इससे हमें बहुत मदद मिली है।"

अय्यर ने मुकाबले को जीतने पर भी अपनी खुशी जाहिर की।

अय्यन ने कहा, "घरेलू मैदान पर तीन हार झेलने के बाद यह मैच जीतकर मैं बहुत खुश हूं। जिस तरह से हम खेले, वह देखकर हमें बहुत अच्छा लगा।"

इस दमदार जीत के बाद तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज दिल्ली की टीम के कुल 12 अंक हो गए हैं। वह रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से पीछे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News