आपसी रंजिश में फायरिंग से किन्नर घायल
राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड थाना क्षेत्र में दीपावली की बधाई मांगने गए एक किन्नर को आपसी रंजिश में फायरिंग कर घायल कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-24 15:37 GMT
अलवर । राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड थाना क्षेत्र में दीपावली की बधाई मांगने गए एक किन्नर को आपसी रंजिश में फायरिंग कर घायल कर दिया।
घटना में घायल किन्नर सीमर को बहरोड के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि बहरोड के बसई गांव के पास जोगियों की ढाणी में बधाई मांगने के लिए गई सीमा किन्नर पर अज्ञात बदमाशों ने सीमा किन्नर पर फायरिंग की गई।
गोली सीमा किन्नर के दांये पैर की पिण्डली में लगी है। घटना के बाद बहरोड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि किन्नरों के गुट में पूर्व में कई बार झगड़े ओर फायरिंग हो चुके है।