शेखर चौधरी कांग्रेस में वापस

चौधरी ने कहा है कि वे मूलत: कांग्रेसी ही हैं और वह वापस अपने घर में आ गए हैं;

Update: 2018-10-14 18:29 GMT

नरसिंहपुर। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में वापसी करने वाले मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के नेता एवं पूर्व विधायक शेखर चौधरी ने कहा है कि वे मूलत: कांग्रेसी ही हैं और वह वापस अपने घर में आ गए हैं।

राजधानी भोपाल में कल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले चौधरी ने आज यहां यूनीवार्ता से कहा कि वे नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से पहले भी विधायक रह चुके हैं।

पिछले चुनाव में किसी भी प्रकार के आरोप प्रत्यारोप नहीं होने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया था, इसलिए वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए थे। लेकिन भाजपा में उन्हें अच्छा नहीं लगा, इसलिए वे अपने घर (कांग्रेस में) वापस आ गए हैं।

चौधरी ने कहा कि अब वह कांग्रेस में रहकर पार्टी को और मजबूत करने का कार्य करेंगे। चौधरी आज अपने समर्थकों के साथ ज्योतिष एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से आशीर्वाद लेने गोटेगांव के पास स्थित उनके आश्रम में पहुंचे।

Full View

Tags:    

Similar News