नदी में अचानक पानी बढ़ने से बहा युवक

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक युवक नदी में अचानक पानी बढ़ने के चलते बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है।;

Update: 2020-08-29 10:40 GMT

रायसेन । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक युवक नदी में अचानक पानी बढ़ने के चलते बह गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार देहगांव का रहने वाला युवक सोनू कुशवाहा (25) कल शाम गांव के समीप स्थित एक नदी में मछली पकड़ रहा था। इसी दौरान नदी में अचानक पानी बढ़ने लगा और वह तेज बहाव में बह गया। युवक के बहने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, जो उसकी तलाश में जुट गयी है। पुलिस आज सुबह से फिर युवक की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है।

Full View

Tags:    

Similar News