शशि थरूर ने माना -कांग्रेस के साथ मेरे कुछ मतभेद, बोले- पार्टी के अंदर चर्चा करूंगा, यहां नहीं

बीते कुछ वक़्त से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अपनी पार्टी से नाराज़गी की चर्चा चल रही है। ये भी अटकले हैं कि वो पार्टी छोड़ सकते हैं और अब इस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। थरूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि , “मैं पिछले 16 सालों से कांग्रेस में काम कर रहा हूं। पार्टी के साथ जो कुछ भी मेरे मतभेद हैं, मैं पार्टी के अंदर इस पर चर्चा करूंगा लेकिन आज मैं इस पर बात नहीं करना चाहता;

Update: 2025-06-19 14:18 GMT

नई दिल्ली। बीते कुछ वक़्त से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अपनी पार्टी से नाराज़गी की चर्चा चल रही है। ये भी अटकले हैं कि वो पार्टी छोड़ सकते हैं और अब इस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। थरूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि , “मैं पिछले 16 सालों से कांग्रेस में काम कर रहा हूं। पार्टी के साथ जो कुछ भी मेरे मतभेद हैं, मैं पार्टी के अंदर इस पर चर्चा करूंगा लेकिन आज मैं इस पर बात नहीं करना चाहता।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे हाईकमान से मिलकर बात करनी है, समय आने दीजिए, फिर मैं इस पर चर्चा करूंगा। पीएम मोदी के साथ चर्चा पर थरूर ने कहा कि पीएम के साथ सिर्फ सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से जुड़े मामलों पर बात हुई थी. जब देश के लिए कोई मुद्दा उठता है, तो देश के साथ खड़े होना हमारी जिम्मेदारी है. देश को जब भी मेरी सेवा की जरूरत होगी, तो मैं हमेशा तैयार हूं। ”

 

Full View

Tags:    

Similar News