शर्मा कोका कोला ने फाइनल क्रिकेट मैच जीता
नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच अजय राइजिंग व शर्मा कोका कोला के बीच खेला गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-14 16:40 GMT
पिथौरा। स्थानीय भगत सिंह खेल मैदान में 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक नीलांचल सेवा समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच अजय राइजिंग व शर्मा कोका कोला के बीच खेला गया ।
जिसमे शर्मा कोका कोला ने 144 रन 6 विकेट 20 वोभर में बनाया व अजय राइजिंग 124 रन 17 वोभर 5 गेंद में बनाकर आल आउट हो गये और शर्मा कोका कोला ने 20 रन से अजय राइजिंग को हराकर फाइनल में जीत हासिल की ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति अध्यक्ष संपत अग्रवाल ने विजेता टीम को 31 हजार ,कप व उपविजेता को 21 हजार सहित कप प्रदान किया व अन्य सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये ।
पुरस्कार समारोह में गणमान्य नागरिकों सहित खिलाड़ी मौजूद थे ।