शारदा विवि के छात्र तनीश चैधरी का वॉलीबाल वर्ड चैम्पियनशिप में हुआ चयन

28 जुलाई से 8 अगस्त तक होगी वॉलीबाल वर्ड चैंपियनशिप;

Update: 2023-07-20 08:57 GMT

ग्रेटर नोएडा। चीन में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने जा रही वॉलीबाल मेंस अंडर-21 वर्ल्ड चैंपियनशिप में शारदा विवि का छात्र तनीश चैधरी भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए दमखम दिखाएगा।

भारतीय टीम में तनीश चैधरी का चयन कर लिया गया है। जिसके बाद से शारदा विवि और परिवार में खुशी है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर के दैत्याना गांव के तनीश चैधरी के पिता किसान है। उनको देखकर ही उन्होनें वॉलीबाल खेलना शुरु किया। शारदा यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स ऑफिसर ने बताया कि तनीश चैधरी यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स हिस्ट्री कर रहे है।

भुवनेश्वर की किट यूनिवर्सिटी में 14 ओर 15 जून को अंडर 21 वॉलीबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप के भारतीय टीम का चयन कैंप लगा था, जिसमें करीब 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, इसी में से 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ।

तनीश चैधरी बीते पांच सालों से वॉलीबाल का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस बीच उन्होंने कई राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। दिल्ली के एलपीएन क्लब में प्रशिक्षण लेने की शुरुआत की थी।

इसके बाद 2019 दिल्ली जूनियर नेशनल टीम में शामिल हुए और ब्रांज मेडल मिला,यूथ नेशनल गेम में गोल्ड मेडल,ईरान में हुई वर्ल्ड वॉलीबाल चैंपियनशिप अंडर-19 भारतीय टीम से खेले। थाईलैंड में एवीसी चैलंजर्स कप,अंडर 20 एशियन वॉलीबाल कप में सिल्वर मेडल लिया।

Full View

Tags:    

Similar News