किशोर न्याय बोर्ड के बच्चों को कैरियर परामर्श के लिए शारदा के विद्यार्थी आए आगे

शारदा यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ लॉ ने जिला प्रोबेशन ऑफिसर के साथ समझौता किया है;

Update: 2023-07-04 08:27 GMT

ग्रेटर नोएडा। शारदा यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ लॉ ने जिला प्रोबेशन ऑफिसर के साथ समझौता किया है, जिसमें शारदा विवि स्कूल ऑफ लॉ द्वारा किशोर न्याय बोर्ड में बंद किशोर अवस्था के बच्चों को कैरियर परामर्श और अपने अधिकारो को समझाने का काम किया जा रहा है।

डीन स्कूल ऑफ लॉ, प्रोफेसर कोमल विग ने बताया कि ये आयाम हमारे प्रोफेसर और बच्चों द्वारा संचालित किया जा रहा है और हमारा प्रयास रहेगा की ज्यादा से ज्यादा हम अपने देश के युवा पीढ़ी को अपराध के जंगल में जाने से बचा सके और उन्हें एक बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित कर जाए। इसमें डॉ. वैशाली अरोड़ा और अधिवक्ता अनुराग त्यागी लगातार बच्चों के बीच जा कर उन्हें परामर्श दे रहे है।

इस आयाम की संचालक डॉ. वैशाली अरोरा ने बताया कि अध्यापक और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि युवा पीढ़ी को सही दिशा दिखाई जाए क्योंकि बच्चे अभी नाबालिक है और भटके हुए है, इन्हें अपने सही-गलत का ज्ञान नहीं है और सही तालीम दी जाए एवं अपने मोलिक अधिकारों और कानून के बारे में जागरूक किया जाये तो ये अपराध नहीं करेंगे और यहाँ आने से बच सकेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News