शरद पवार ने कार में फंसे लोगों को निकालने में मदद की
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने गडचिरौली इलाके के समीप आज दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे एक परिवार के लोगों को निकालने में मदद की।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-15 17:35 GMT
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने गडचिरौली इलाके के समीप आज दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे एक परिवार के लोगों को निकालने में मदद की।
पवार गडचिरौली के दौरे पर जा रहे थे। नागपुर मार्ग पर जब वह भिवपुर गांव से गुजर रहे थे तब उन्होंने देखा कि एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और उसके अंदर बैठे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे।
राकांपा के महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता अंकुश काकाडे ने बताया कि श्री पवार अपनी कार से उतरे और क्षतिग्रस्त कार का दरवाजा स्वयं खोला।
क्षतिग्रस्त कार आटोमैटिक लॉक हो गयी थी।
कार में फंसे घायल चार लोगों को पवार ने समीप के अस्पताल पहुंचाया।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पवार ने आगे की यात्रा शुरू की।