शरद पवार ने आज एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई, पार्टी नेताओं को जुटाने की करेंगे कोशिश
बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एनसीपी ऑफिस पर होगी;
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आज दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। ये बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एनसीपी ऑफिस पर होगी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बैठक की शुरुआत दोपहर 3 बजे शुरु होगी। इस बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से पार्टी के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली में होने वाली एनसीपी कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के नाम और सिंबल जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा पार्टी के आगे की रूख पर भी बातचीत होगी।
महाराष्ट्र में पार्टी के टूटने के बाद शरद पवार इस बैठक के जरिए एनसीपी के नेताओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे। एनसीपी पर कब्जे के लिए पहले शक्ति परीक्षण में अजित पवार ने बढ़त हासिल की।
बता दें बुधवार (05 जुलाई) को अजित पवार और शरद पवार गुट की मुंबई में बैठक हुई। अजित पवार की बैठक में एनसीपी के 35 विधायकों और पांच एमएलसी के शामिल होने का दावा किया गया था। वहीं, शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में तीन एमएलसी और पांच सांसद भी मौजूद रहे। बैठक में जो विधायक शामिल हुए वो अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लाहामाटे, प्राजक्त तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, चेतन विट्ठल, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप और देवेंद्र भूयर थे।