शरद गुट ने नई पार्टी गठित करने का ऐलान किया
नीतीश कुमार के गुट वाले जनता दल (यू) से ‘तीर’ चुनाव चिह्र हारने के बाद पार्टी के बागी शरद गुट ने एक हफ्ते के अंदर नयी पार्टी गठित करने का आज ऐलान किया लेकिन अभी उसका कोई नाम तय नहीं किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-27 18:04 GMT
नयी दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुट वाले जनता दल (यू) से ‘तीर’ चुनाव चिह्र हारने के बाद पार्टी के बागी शरद गुट ने एक हफ्ते के अंदर नयी पार्टी गठित करने का आज ऐलान किया लेकिन अभी उसका कोई नाम तय नहीं किया है।
शरद गुट की यहां बुलायी गयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आपात बैठक में यह फैसला किया गया । फिलहाल तमिलनाडु पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के राजशेखरन को राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया है ।
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शरद गुट ने चुनाव लड़ने के लिए अपने पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष छाेटुभाई वासवा के नेतृत्व में भारतीय ट्राइबल पार्टी नाम का नया दल पंजीकृत कराया है । इसलिए राजशेखरन के नया अध्यक्ष बनाया गया है ।
पार्टी महासचिव अरूण श्रीवास्तव ने बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।