शरद, अनवर की राज्यसभा सदस्यता समाप्त
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता शरद यादव तथा अली अनवर अंसारी की सदन की सदस्यता आज समाप्त कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-04 23:32 GMT
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता शरद यादव तथा अली अनवर अंसारी की सदन की सदस्यता आज समाप्त कर दी।
श्री अनवर ने आज देर रात अपनी सदस्यता समाप्त किये जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इस समय गुजरात के राजकोट शहर में तथा श्री यादव भरुच में चुनाव प्रचार हैं।
राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि सभापति ने संविधान के अनुसूचि दस (दलबदल कानून) के तहत दोनों की सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।