शेन वाटसन बने एसीए के मुखिया

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन को आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) का अध्यक्ष बनाया गया;

Update: 2019-11-12 18:08 GMT

मेलबर्न। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन को आस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) का अध्यक्ष बनाया गया है। यह फैसला बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में लिया गया। वाटसन अब 10 सदस्यी बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बोर्ड में तीन नए चेहरे और आएं हैं जो मौजूदा खिलाड़ी हैं। इनमें पैट कमिंस, कस्र्टन बीम्स और लिसा स्टालेकर के नाम शामिल हैं।

वाटसन ने कहा, "बड़ बदलावों के दौर में, खिलाड़ी हमेशा से एक मजबूत आवाज बने रहे हैं और रहेंगे।"

नए स्ट्रग्चर में अध्यक्ष और चेयरमैन दो अलग-अलग पद हैं। आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ग्रेह डायेर को एसीए का चेयरमैन बनाया गया है। कई बड़े खिलाड़ियों को भी डायरेर्क्‍स नियुक्त किया गया है इनमें एरॉन फिंच, एलिसा हिली और मोइसेस हेनरिक्स के नाम शामिल हैं।

वाटसन ने हाल ही में एक नई नीति को लाने की बात कही थी जिसके कारण उनको कई लोगों ने सराहा था। यह नीति थी महिला खिलाड़ियों के पेरेंटल नीति की।

उन्होंने कहा, "यह नीति आस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों को समर्थन करेगी और उन्हें विश्वास दिलाएगी कि क्रिकेट आस्टेलिया आपको और आपके परिवार दोनों का समर्थन करती है और आने वाली लड़कियों को, जो यह खेल पसंद करती हैं, उन्हें यह एक करियर का विकल्प प्रदान करेगी।"

वाटसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वह अब अलग-अलग देशों की टी-20 लीगों में खेल रहे हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News