'पृथ्वी वल्लभ' से जुड़ी शालिनी कपूर

'कबूल है' और 'स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर' टीवी कार्यक्रमों के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री शालिनी कपूर सागर अगले धारावाहिक 'पृथ्वी वल्लभ' में नजर आएंगी;

Update: 2017-10-06 12:36 GMT

मुंबई।  'कबूल है' और 'स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर' टीवी कार्यक्रमों के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री शालिनी कपूर सागर अगले धारावाहिक 'पृथ्वी वल्लभ' में नजर आएंगी। शालिनी ने एक बयान में कहा, "मैं इसमें राजमाता का किरदार निभा रही हूं। मैं कार्यक्रम में (अभिनेता) आशीष शर्मा की माता के रूप में नजर आऊंगी। मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। आशीष मेरा पड़ोसी है और उसकी पत्नी अर्चना मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। उसके साथ काम करना मजेदार होगा।"

उन्होंने कहा, "मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुश हूं, क्योंकि मैं इस टीम के लगभग लोगों के साथ काम (देवों के देव..महादेव) कर चुकी हूं।"

'पृथ्वी वल्लभ' इस साल के बाद सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होगा। 

Tags:    

Similar News