सलमान के लिए शाहरुख हैं 'रियल हीरो'

अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने घर 'जलसा' में दिवाली की एक पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारें शामिल हुए थे।;

Update: 2019-10-31 17:43 GMT

मुंबई । अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने घर 'जलसा' में दिवाली की एक पार्टी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारें शामिल हुए थे। पार्टी में अचानक एक दिए से लंबे समय से बच्चन बहू, ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर रहीं अर्चना सदानंद के लंहगे में आग लग गई थी और उस वक्त शाहरुख खान वहां मौजूद थे जिन्होंने तुरंत अर्चना को उस हादसे से बचा लिया। इस बहादुरी के लिए शाहरुख की सराहना करते हुए सलमान ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की एक छोटी सी क्लिप को साझा किया जिसमें शाहरुख की शर्ट में आग लगी हुई रहती है। यह फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक ड्रीम सीक्वेंस है।

इस वीडियो के साथ सलमान ने एक वॉइस ओवर को जोड़ा जिसमें सलमान ने कहा, "हीरो वह होता है जो आग में कूंद के, बुझा के, बचाता है।"

सलमान का यह पोस्ट दोनों अभिनेताओं के बीच अच्छे रिश्ते को बयां करती है।

Full View

Tags:    

Similar News