शाहकोट उप चुनाव: कई बूथों पर वोटिंग मशीन खराब, देरी से शुरू हुआ मतदान
पंजाब में जालंधर के शाहकोट विधानसभा उप चुनाव के दौरान कई बूथों पर वोटिंग मशीनों के खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ।;
शाहकोट। पंजाब में जालंधर के शाहकोट विधानसभा उप चुनाव के दौरान कई बूथों पर वोटिंग मशीनों के खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ।
अकाली दल के उम्मीदवार नाइब सिंह कोहाड़ ने कोहाड़ खुर्द में अपना मतदान किया। इस अवसर पर उन्होने उम्मीद जताई कि उनके पिता स्वर्गीय अजीत सिंह कोहाड़ की तरह लोग उन्हे भी भारी समर्थन देंगे।
कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरोवालियां ने मलसियां के पत्तीशाला में अपना मतदान किया जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रतन सिंह काकड कलां ने काकड़कलां में मतदान किया। इस अवसर पर हरदेव सिंह लाडी ने कहा कि वह एक सच्चे इंसान हैं और परमात्मा साथ देगा। उन्हाेने कहा कि वह इलाके का विकास करवा रहे हैं।
मेहतपुर के महिसमपुर बूथ और ढेरिया मुस्तरका बूथ नं 135 और लोहियां के बूथ नं 35 पर वोटिंग मशीनें खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। गर्मी के कारण मतदाता सुबह जल्दी मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए।
मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। गर्मी के बढने के साथ साथ मतदाताओं की संख्यां में कमी आ रही है। अब तक लगभग 15 फीसदी मतदान हो चुका है।