शाहजहांपुर:  मजदूरों ने ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या की

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में मजदूरों ने ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी जिसका शव खेत से बरामद किया गया।;

Update: 2017-10-31 15:08 GMT

शाहजहांपुर।  उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में मजदूरों ने ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी जिसका शव खेत से बरामद किया गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मदनापुर बरुवा गांव में कल शाम ठेकेदार नरेश कश्यप (55) और वहां काम कर रहे मजदूरों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

बात बढ़ने पर मजदूरों ने ठेकेदार के साथ मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद मजदूर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में रामदेव और राजाराम समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है ।
 

Tags:    

Similar News