शाहिद खाकन अब्बासी ने राजनीतिक अस्थिरता के होने से इनकार किया

 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने देश में किसी भी प्रकार की राजनीतिक अस्थिरता के होने से इंकार किया है।  श्री अब्बासी ने कल लंदन में यह बात कही;

Update: 2017-09-18 12:18 GMT

लंदन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने देश में किसी भी प्रकार की राजनीतिक अस्थिरता के होने से इंकार किया है। अब्बासी ने कल लंदन में यह बात कही।

 अब्बासी पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करने यहां आए थे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने देश में किसी भी प्रकार की राजनीतिक अस्थिरता के होने से इंकार करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ किए जा रहे षड़यंत्र कोई नयी बात नहीं है और उनकी सरकार इस तरह के षड़यंत्रों से निपटने में सक्षम है।

 अब्बासी और नवाज शरीफ के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री इशाक डार और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक भी मौजूद थे। इस मुलाकात के बाद  आसिफ ने पत्रकारों से कहा कि बैठक के दौरान विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई। 
 

Tags:    

Similar News