शाहीन बाग : कोरोना के डर से लोगों की तादाद घटी
शाहीनबाग प्रदर्शन स्थल पर लोगों का जमावड़ा अब कम नजर आ रहा है, इसके पीछे अब कई वजह सामने आ रही हैं;
नई दिल्ली। शाहीनबाग प्रदर्शन स्थल पर लोगों का जमावड़ा अब कम नजर आ रहा है, इसके पीछे अब कई वजह सामने आ रही हैं, जिसमें से एक है कि पुराने लोगों का अब प्रदर्शन स्थल पर मौजूद लोगों से नाराजगी और फैसले में दखल देना और दूसरी वजह कोरोनावायरस को लेकर अब कई लोगों में डर बना हुआ है, जिससे ज्यादातर प्रदर्शनकारी इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। शाहीनबाग के लगभग 50 प्रतिशत प्रदर्शनकारी अब इस धरना से थक चुके हैं और अधिकतर लोगों का मानना है कि कोरोनावायरस के बहाने से ही सही अब उठ जाना चाहिए जिससे एक अच्छा संदेश भी जाएगा।
शाहीनबाग में 95 दिन से सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
शाहीनबाग के कुछ प्रदर्शनकारी जो अब प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे। उन्होंने कहा, "अब प्रदर्शन प्यार से हटने वाला नहीं है पुलिस को अब जबरन हटाना पड़ेगा।"
उन्होंने कहा, "अब यहां राजनीति ज्यादा होती है हम जो मुहिम लेकर चले थे वो अब नजर नहीं आती। यहां के कुछ लोग प्रशासन के सामने जब बैठक होती है तो उनके सामने कहते है कि हैं हम हटने को तैयार हैं और हम आपका पूरा सहयोग देंगे लेकिन फिर वही लोग प्रदर्शन स्थल पर आकर कुछ और बोल देते हैं।"
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "एसोसिएशन के लोग कभी प्रशाशन के लोगों के साथ बैठक करते हैं तो कभी विधायक अमानतुल्लाह के साथ बैठक करते हैं। ये एक अच्छा मौका है कि कोरोना के नाम पर आप उठ जाएं।"
गौरतलब है कि शाहीनबाग में पिछले 2 दिन में 2 बैठक हो चुकी है जिसमें पहले दिन डीसीपी के साथ शाहीनबाग के एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक हुई थी तो वहीं मंगलवार को भी एसीपी ने भी बैठक ली थी।