जम्मू में गोलीबारी में शहीद सत्यनारायण यादव का शव पैतृक गांव पहुंचा
जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन में शहीद हुए सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवान का शव आज उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-04 13:30 GMT
लखनऊ। जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन में शहीद हुए सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवान का शव आज उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले स्थित उनके पैतृक गांव लाया गया।
जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर में 33वीं बटालियन में एडिशनल सबइंस्पेक्टर के पद पर तैनात सत्यनारायण यादव के शव के अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी।
रविवार को परगवाल सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा गोलीबारी में नारायण यादव शहीद हो गए थे। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शहीद के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
वहीं, सत्यनारायण यादव की मौत की खबर सुनकर उनक एक रिश्तेदार की हृदयघात से मौत हो गई।